उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में निर्माण कार्यों के लिए युवाओं को मिलेगा मौका, मंत्रिमंडलीय उपसमिति की अहम सिफारिशें - ठेकेदार निर्माण कार्य

उत्तराखंड में निर्माण कार्यों के लिए युवाओं को मौका मिलने की उम्मीद है. इसके लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति ने निर्माण कार्य में कई संशोधनों की सिफारिशें तैयार की है. जिसमें अनुभवहीन युवाओं के लिए E कैटेगरी भी बनाई गई है.

harak singh rawat
हरक सिंह रावत

By

Published : Jun 7, 2021, 9:55 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:06 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में प्रोक्योरमेंट रूल पर संशोधन को लेकर विधानसभा में मंत्रिमंडलीय उप समिति की अहम बैठक हुई. जिसमें निर्माण कार्य में कई संशोधनों की सिफारिशें तैयार की गई हैं. खास बात ये है कि इस दौरान बेरोजगार और उत्तराखंड आने वाले युवाओं के लिए भी कुछ खास सिफारिश रखी गई है.

प्रदेश में निर्माण कार्यों को लेकर कैबिनेट की ओर से बनाई गई मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने बैठक की. इस दौरान निर्माण कार्यों से जुड़े रजिस्टर्ड ठेकेदारों के लिए कुछ खास संशोधन भी किए गए हैं. इतना ही नहीं ठेकेदारों की एक नई कैटेगरी को भी इंटरड्यूस करने की सिफारिश की गई है. जिसमें अनुभवहीन युवाओं के लिए E कैटेगरी बनाई गई है.

जानकारी देते कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत.

ये भी पढ़ेंःकोरोना की दूसरी लहर से उत्तराखंड में उद्योग जगत को 1500 से 2000 करोड़ का नुकसान

इन कैटेगरी के तहत ठेकेदारों के लिए की गई सिफारिश

  • E कैटेगरी किसी अनुभव की आवश्यकता नहीं होगी और कोई भी अनुभवहीन रजिस्टर ठेकेदार इस कैटेगरी में 25 लाख तक का काम कर सकेगा. उधर, दूसरी कैटेगरी में तय रकम को बढ़ाने की भी सिफारिश की गई है.
  • D कैटेगरी में अब तक 50 लाख तक का काम पंजीकृत ठेकेदार कर सकते थे. जिसे बढ़ाकर 75 लाख करने की सिफारिश की गई है.
  • C कैटेगरी के ठेकेदार अब तक एक करोड़ का काम कर सकते हैं. इसे बढ़ाकर डेढ़ करोड़ किया गया है.
  • Bकैटेगरी के ठेकेदार दो करोड़ तक का काम कर सकते हैं. इसे बढ़ाकर तीन करोड़ तक करने की सिफारिश की गई है.
  • Aकैटेगरी के ठेकेदार दो करोड़ तक के काम कर सकते हैं. इसे बढ़ाकर 3 करोड से अधिक करने की सिफारिश की गई है. बैठक के दौरान सभी विभागों में इसके लिए एक नियम बनाने की भी सिफारिश की गई.

ये भी पढ़ेंःकोरोना की दूसरी लहर में पस्त हुआ उद्योग जगत, सरकार से चाहिए 'संजीवनी'

उधर, वर्क आर्डर के रूप में अब तक ढाई लाख तक का काम दिया जा सकता है, जिसे बढ़ाते हुए अब 31 मार्च 2022 तक 15 लाख करने की सिफारिश की गई है. इसके अलावा 25 लाख तक से अधिक के लिए ई-टेंडर का नियम है. जिसमें संशोधन करने के साथ 50 लाख से अधिक के लिए ई-टेंडर करने की सिफारिश की गई है. बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि कोई बड़ा निर्माण कार्य होता है तो उसे छोटे-छोटे पैक में भी दिए जाने की सिफारिश की गई है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details