देहरादून:उत्तराखंड में कैबिनेट हरक सिंह (Cabinet Minister Harak Singh Rawat) को लेकर पिछले लंबे समय से चल रही कयासबाजी पर कल विराम लग जायेगा. अटकलें लगाई जा रही हैं कि कल हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत के साथ कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. उधर कांग्रेस से भी अनुकृति गुसाईं रावत को लैंसडाउन सीट पर टिकट दिए जाने की सहमति की चर्चा तेज है.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनके साथ कुछ विधायकों के भी होने की खबर है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि कल हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में हरक सिंह रावत अपने साथ अपने पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत के लिए भी टिकट मांग रहे थे.