उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ाई में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मांगा सबका सहयोग - कोरोना पर सुबोध उनियाल न्यूज

कोरोना से जंग में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सबकी सहभागिता को आवश्यक बताया है. उन्होंने उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों से अपील की है अपनी चिंता के साथ साथ आप अपने परिवार की भी चिंता करें.

cabinet minister subodh uniyal news , कोरोना पर सुबोध उनियाल समाचार
कोरोना से जंग पर बोले कृषि मंत्री सुबोध उनियाल.

By

Published : May 18, 2020, 5:05 PM IST

Updated : May 18, 2020, 5:37 PM IST

देहरादून: कोरोना के कहर के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. एक समय जमातियों के चलते मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था. वहीं अब उत्तराखंड वापस आ रहे प्रवासियों के चलते कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लगातार बढ़ रहे कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि बिना जन सहभागिता के इस लड़ाई को नहीं लड़ा जा सकता है.

कोरोना से जंग पर बोले कृषि मंत्री सुबोध उनियाल.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि सरकार संसाधन उपलब्ध करा सकती है. सरकार नियम कानून बना सकती है, लेकिन इस महामारी से जंग तब तक नहीं जीती जा सकती, जब तक इसमें हर एक व्यक्ति की सहभागिता ना हो. साथ ही कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था तो जनता ने उसे स्वीकार करते हए सफल बनाया था. यह लॉकडाउन बिना जनता की सहभागिता के सफल नहीं हो सकता.यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में 27 जून के आसपास आएगा मानसून

यही नहीं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों से निवेदन किया कि सरकार के प्रयासों मात्र से इस जंग को नहीं जीता जा सकता है. ऐसे में सभी लोगों को अपनी चिंता के साथ अपने परिवार की चिंता करनी पड़ेगी. जो सलाह डॉक्टर्स दे रहे हैं वो सलाह लोगों को माननी होगी, तभी जाकर इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ा जा सकता है.

Last Updated : May 18, 2020, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details