देहरादून: कोरोना के कहर के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. एक समय जमातियों के चलते मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था. वहीं अब उत्तराखंड वापस आ रहे प्रवासियों के चलते कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लगातार बढ़ रहे कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि बिना जन सहभागिता के इस लड़ाई को नहीं लड़ा जा सकता है.
कोरोना से लड़ाई में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मांगा सबका सहयोग - कोरोना पर सुबोध उनियाल न्यूज
कोरोना से जंग में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सबकी सहभागिता को आवश्यक बताया है. उन्होंने उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों से अपील की है अपनी चिंता के साथ साथ आप अपने परिवार की भी चिंता करें.
कोरोना से जंग पर बोले कृषि मंत्री सुबोध उनियाल.
यही नहीं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों से निवेदन किया कि सरकार के प्रयासों मात्र से इस जंग को नहीं जीता जा सकता है. ऐसे में सभी लोगों को अपनी चिंता के साथ अपने परिवार की चिंता करनी पड़ेगी. जो सलाह डॉक्टर्स दे रहे हैं वो सलाह लोगों को माननी होगी, तभी जाकर इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ा जा सकता है.
Last Updated : May 18, 2020, 5:37 PM IST