उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के माया कॉलेज में शुरू हुई वेल्डिंग एक्सीलेंस लैब, रोजगार के खुलेंगे अवसर - माया कॉलेज में वेल्डिंग उत्कृष्टता केंद्र

उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है. देहरादून के माया कॉलेज में वेल्डिंग एक्सीलेंस लैब शुरू हो गई है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इस अवसर पर कहा कि समय की डिमांड के हिसाब से कोर्स होने चाहिए.

Cabinet Minister Subodh Uniya
माया कॉलेज

By

Published : Apr 20, 2023, 10:08 AM IST

देहरादून: माया कॉलेज में वेल्डिंग उत्कृष्टता केंद्र (लैब) का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उद्घाटन किया. यह वेल्डिंग लैब प्रधानमंत्री विकास कौशल योजना के 4.0 के अंतर्निहित और ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड रेल मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम के साथ मिलकर स्थापित की गई है.

रोजगारपरक कार्यक्रमों पर जोर: इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे रोजगार परक कार्यक्रम और पीएम कौशल विकास योजना के तहत युवकों और युवतियों को मिलने जा रहे लाभ के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि आज के समय में डिजिटलाइजेशन की डिमांड है. वेल्डिंग उत्कृष्टता लैब स्थापित होने से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे.

जो डिमांड वो कोर्स चलें: उनियाल ने कहा कि आज सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि हमने अनियोजित स्कूल भी खुलवा दिए और स्पोर्ट्स भी शुरू किए, लेकिन डिमांड बेस्ड की तरफ ध्यान नहीं दिया. इसलिए आज जरूरत इस बात की है कि जिन चीजों की डिमांड है, उनसे संबंधित कोर्सेज को चलाकर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए. वेल्डिंग के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में डिमांड है. ऐसे में वेल्डिंग उत्कृष्टता लैब में प्रशिक्षित होकर युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिल पाएंगे.

माया कॉलेज में वेल्डिंग एक्सीलेंस लैब: वहीं संस्थान के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ तृप्ति जुयाल का कहना है कि फिलहाल इस कोर्स को करने के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं रखी गई है. उन्होंने बताया कि विशेषकर युवा यहां प्रशिक्षण लेकर कहीं भी रोजगार के अवसर पा सकते हैं. जो यह लैब शुरू कर दी गई है वह एक्सीलेंस लैब है. वहीं तृप्ति जुयाल का कहना है कि वेल्डिंग उत्कृष्टता लैब में युवा निशुल्क प्रशिक्षण पा सकते हैं. कॉलेज की तरफ से युवाओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी की गई है.
ये भी पढ़ें: ई-सखी से दूर होगी पशुपालकों की समस्या, A-HELP में तीसरा राज्य बना उत्तराखंड

बता दें कि वेल्डिंग उत्कृष्टता केंद्र को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नई टेक्नोलॉजी पर आधारित बताया है. उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करके युवा रोजगार पा सकते हैं. यह प्रशिक्षण फिलहाल निशुल्क रखा गया है, जिसका युवा लाभ उठा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details