उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी की रैली: मंत्री सुबोध उनियाल ने की बैठक, नरेंद्र नगर विधानसभा से 3 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल - उत्तराखंड ताजा समाचार

चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा है. देहरादून में पीएम मोदी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी को लेकर मंत्री सुबोध उनियाल ने बैठक की. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की नरेंद्र नगर विधानसभा से करीब तीन हजार कार्यकर्ता पीएम मोदी की देहरादून रैली में शामिल होंगे.

Cabinet Minister Subodh
मंत्री सुबोध उनियाल ने की बैठक

By

Published : Dec 1, 2021, 7:12 AM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी चुनावी मैदान में उतर चुकी है. आगामी 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में एक बड़ी रैली के साथ चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं. पीएम मोदी की देहरादून में रैली को लेकर बीजेपी नेता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी पीएम मोदी की रैली को लेकर अपनी विधानसभा नरेंद्र नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य जनप्रतिनिधियों के संग बैठक की.

इस दौरान उन्होंने बताया कि चार दिसंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रैली आयोजित की गई है. पीएम मोदी की रैली में नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से करीब तीन हजार लोग शिरकत करेंगे. इसको लेकर कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता में जबरदस्त उत्साह है.

पढ़ें-गढ़वाल विवि का नौवां दीक्षांत समारोह आज, CDS बिपिन रावत और धर्मेंद्र प्रधान छात्रों को देंगे मेडल

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि रैली को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस दौरान बैठक में रैली हेतु आवागमन सुविधाओं पर भी चर्चा की गई. बता दें कि तीन महीनों में पीएम मोदी का उत्तराखंड में तीसरा दौरा है. इस बार पीएम मोदी तीस हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details