ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी चुनावी मैदान में उतर चुकी है. आगामी 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में एक बड़ी रैली के साथ चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं. पीएम मोदी की देहरादून में रैली को लेकर बीजेपी नेता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी पीएम मोदी की रैली को लेकर अपनी विधानसभा नरेंद्र नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य जनप्रतिनिधियों के संग बैठक की.
इस दौरान उन्होंने बताया कि चार दिसंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रैली आयोजित की गई है. पीएम मोदी की रैली में नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से करीब तीन हजार लोग शिरकत करेंगे. इसको लेकर कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता में जबरदस्त उत्साह है.