देहरादून: उत्तराखंड सरकार में युवा कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल हुए सौरभ बहुगुणा को दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन, पशुपालन और कौशल विकास की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, जिम्मेदारी मिलते ही सौरभ पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. विभाग मिलते ही मंत्री ने संबंधित अधिकारियों की क्लास लेनी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि, मत्स्य पालन, पशुपालन और दुग्ध उत्पादन तीनों एक ही नेचर के डिपार्टमेंट है. इन तीनों विभागों के जरिए वह उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे.
विभागों के आवंटन के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में सौरभ बहुगुणा ने सीएम पुष्कर धामी और केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे. सौरभ बहुगुणा ने बताया कि कल शाम विभागों का आवंटन किया गया था और आज सुबह ही उन्होंने अपने तमाम अधिकारियों को बुलाकर एक इंट्रोडक्शन बैठक ली है. इस तरह से उन्होंने अपनी कार्य शैली का परिचय एक युवा कैबिनेट मंत्री के रूप में पूरे प्रदेश वासियों को देने की कोशिश की है.