उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विभाग मिलते ही एक्शन में दिखे सौरभ बहुगुणा, बोले- रोजगार सृजन पर रहेगा फोकस - Saurabh Bahuguna got departments

उत्तराखंड के युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा विभाग मिलने के साथ ही एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि उन्हें जिन विभागों की जिम्मेदारी मिली, उसके जरिए वह उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे.

cabinet minister Saurabh Bahuguna
विभाग मिलते ही एक्शन में दिखें सौरभ बहुगुणा

By

Published : Mar 30, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 6:11 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार में युवा कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल हुए सौरभ बहुगुणा को दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन, पशुपालन और कौशल विकास की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, जिम्मेदारी मिलते ही सौरभ पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. विभाग मिलते ही मंत्री ने संबंधित अधिकारियों की क्लास लेनी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि, मत्स्य पालन, पशुपालन और दुग्ध उत्पादन तीनों एक ही नेचर के डिपार्टमेंट है. इन तीनों विभागों के जरिए वह उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे.

विभागों के आवंटन के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में सौरभ बहुगुणा ने सीएम पुष्कर धामी और केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे. सौरभ बहुगुणा ने बताया कि कल शाम विभागों का आवंटन किया गया था और आज सुबह ही उन्होंने अपने तमाम अधिकारियों को बुलाकर एक इंट्रोडक्शन बैठक ली है. इस तरह से उन्होंने अपनी कार्य शैली का परिचय एक युवा कैबिनेट मंत्री के रूप में पूरे प्रदेश वासियों को देने की कोशिश की है.

एक्शन में सौरभ बहुगुणा

ये भी पढ़ें:कर्ज के बोझ में दबे उत्तराखंड को उबारने की कोशिश, शहरी निकायों में भी करेंगे बदलावः प्रेमचंद

बता दें कि सौरभ बहुगुणा के साथ विजय बहुगुणा के रूप में एक बड़ा राजनीतिक अनुभव जुड़ा हुआ है. सौरभ बहुगुणा ने कहा कि वह अपने सभी अनुभवों का इस्तेमाल करेंगे. साथ ही उन्हें दिए गए विभागों की परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए वह पूरे तन मन से काम करेंगे. उन्होंने स्किल डेवलपमेंट को लेकर कहा कि वह उत्तराखंड के कौशल को तराशने के लिए हर भरसक प्रयास करेंगे. जिसके जरिए उत्तराखंड का कौशल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएगा.

Last Updated : Mar 30, 2022, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details