देहरादून: देहरादून सचिवालय में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Cabinet Minister Saurabh Bahuguna) ने दुग्ध उपार्जन, विपणन एवं दुग्ध संघों के बढ़ते ओवरहेड (Increasing overhead of milk unions) को कम करने को लेकर डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक (review meeting of uttarakhand Dairy department ) ली. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को दुग्ध संघों के दुग्ध उपार्जन और विपणन में वृद्धि किए जाने के निर्देश दिए.
बैठक में सौरभ बहुगुणा ने दुग्ध समिति से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को दूध का उचित मूल्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही दुग्ध संघों के अत्यधिक ओवरहेड को कम करने के लिए 1 माह में कार्य योजना तैयार करने को कहा. ताकि, संस्थाओं के बढ़ते व्यय को कम करके, लाभ को दुग्ध उत्पादकों को हस्तांतरित किया जा सके. इसके अलावा समस्त दुग्ध संघों को वर्तमान दूध क्रय दर में प्रति ली न्यूनतम 2 रुपये की तत्काल वृद्धि करने के निर्देश दिए.