उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सौरभ बहुगुणा ने ली समीक्षा बैठक, केंद्र पर निर्भरता कम करने के लिए राज्य लॉ कमिशन गठित करने दिए निर्देश - Uttarakhand Animal Husbandry Department meeting

विभागों की जिम्मेदारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा एक्टिव नजर आ रहे है. गुरुवार को भी उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और स्वरोजगार के अवसर पर फोकस करने को कहा. साथ ही बजट के लिए केंद्र पर निर्भरता को कम करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए.

cabinet-minister-saurabh-bahuguna-held-a-meeting
सौरभ बहुगुणा ने अधिकारियों संग की बैठक

By

Published : Mar 31, 2022, 8:03 PM IST

देहरादून: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशुपालन, मत्स्य और दुग्ध विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभाग से जुड़े कई गंभीर विषयों पर चर्चा की. खास तौर पर पशुपालन विभाग में मंत्री ने अधिकारियों को बजट के लिए केंद्र पर निर्भरता को कम करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए.

उत्तराखंड पशुपालन विभाग पर यूं तो ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन रोकने की जिम्मेदारी है. वही, स्वरोजगार को भी बढ़ाने के लिए भी यह विभाग काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन चौंकाने वाली बात है कि इस विभाग में ना तो लंबे समय से वेटरनरी डॉक्टर की पर्याप्त संख्या है और ना ही बजट को लेकर कुछ खास गंभीरता सरकार की तरफ से दिखाई जाती रही है. इसी को लेकर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर एक राज्य पशुधन मिशन योजना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए.

सौरभ बहुगुणा ने अधिकारियों संग की बैठक
ये भी पढ़ें: देहरादून: 'द सॉलिटेयर रेजिडेंसी' में CBI की रेड, आरोपी NHAI अधिकारी के घर पर छापा

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केंद्र पर निर्भरता कम करने के लिए राज्य लॉ कमिशन गठित करने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि युवाओं और महिलाओं की रूचि पशुपालन की तरफ धीरे-धीरे कम हो रही है. इसीलिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस क्षेत्र में बेहतर संभावनाएं तैयार करने के दिशा निर्देश दिए हैं. ताकि लोगों रोजगार भी मिल सके और उनका पलायन रूके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details