उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव - सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. महाराज 5 जनवरी को पॉजिटिव पाए गए थे.

satpal singh corona negative
सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

By

Published : Jan 8, 2022, 2:48 PM IST

देहरादूनः कैबिनेटमंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. महाराज ने 3 दिन के भीतर कोरोना को मात दी है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है.

बता दें कि बीती 5 जनवरी को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना पॉजिटव पाए जाने के बाद सतपाल महाराज ने खुद को डालनवाला स्थित अपने आवास में आइसोलेट हो गए थे. अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. उन्होंने ट्टीट कर लिखा है.

मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. मैं अपने शुभचिंतकों को अवगत कराना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं तथा पहले की भांति में ऊर्जा सहित अपने कर्तव्य निर्वहन करूंगा.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में फूटा कोरोना बम! नर्सिंग कॉलेज के 93 छात्र-छात्राएं मिले पॉजिटिव

महाराज पहले भी हो चुके हैं संक्रमित: बता दें इससे पहले साल 2020 में भी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उनका परिवार और स्‍टाफ के सदस्‍य कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. सतपाल महाराज समेत उनके परिजनों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने उनके कोठी वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था.

ये भी पढ़ेंःनैनीताल GGIC की 52 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

इतना ही नहीं तब कोरोना संक्रमित होने से पहले सतपाल महाराज ने कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया था. जिसके बाद कैबिनेट की बैठक में भाग लेने वाले दूसरे सभी मंत्रियों को भी होम क्वारंटीन किया गया था. ऐसे में सतपाल महाराज दो बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details