देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. देश में अब तक 5 लाख 85 हजार से अधिक मरीज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी ने इस महामारी से इलाज के लिए कोरोनिल आयुर्वेदिक दवा बनाई. जिससे जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बाबा रामदेव के इस कार्य की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
सतपाल महाराज ने कोरोनिल दवा पर दिया बयान. बता दें कि कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए बनाई गई दवाई को बाबा रामदेव ने विधिवत रूप से 23 जून को लॉन्च किया था. वहीं, दिव्य फार्मेसी द्वारा बनाई गई कोरोनिल आयुर्वेदिक दवाई का प्रचार-प्रसार करने के लिए रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद अब बाबा रामदेव दवाई को बाजार में लाने के लिए जद्दोजहद में जुट गए हैं. ऐसे में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बाबा रामदेव के इस कार्य को सराहा है और उन्हें जड़ी-बूटी से निर्मित दवा को लेकर बधाई दी है.
यह भी पढ़ें:जब 'श्री क्षेत्र' को समुद्र के प्रकोप से बचाने के लिए आए बेड़ी पका हनुमान
गौर हो कि 23 जून को बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित कोरोनिल दवाई की लॉन्चिंग के बाद आयुष विभाग ने इसके प्रचार-प्रसार करने पर ऑब्जेक्शन उठाया था. इसके साथ ही दिव्य फार्मेसी से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई थी. ये मामला इतना बढ़ गया कि बाबा रामदेव की कोरोनिल आयुर्वेदिक दवाई को तमाम राज्यों ने अपने राज्य में बैन भी कर दिया.
इसपर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि कोरोनिल दवाई से जुड़ी जो भी आवश्यकताएं या कागजी कार्रवाई है, उन आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने जड़ी बूटियों से दवाई निकालकर बहुत अच्छा काम किया है और यह दुनिया में पहली बार ऐसा हुआ है. जहां एक ओर दुनिया भर में वैक्सीन बनाए जाने की बातें की जा रही हैं. वहीं, बाबा रामदेव ने आयुर्वेद की क्षमता को दर्शाया है, ऐसे में बाबा रामदेव बधाई के पात्र हैं.