ऋषिकेश:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती राज्य के पर्यटन मंत्री के परिवार के पांच सदस्यों को सोमवार शाम डिस्चार्ज कर दिया गया है, साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. इस सभी एसिम्टमैटिक (जिस व्यक्ति में रोग के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हों) थे. लिहाजा, केंद्र सरकार की गाइड लाइन के आधार पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन फिर इन लोगों ने एहतियातन अस्पताल में रहना ठीक समझा.
साथ ही उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों को सोमवार शाम डिस्चार्ज कर दिया गया है और उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि यह सभी सदस्य एसिम्टमैटिक हैं, लिहाजा ऐसे पेशेंट जिनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के तहत होम क्वारंटाइन में रखा जा सकता है. ऐसे में सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन फिर इन लोगों ने अस्पताल में क्वारंटाइन होना सही समझा.