उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री सतपाल महाराज के पांच रिश्तेदार फिर एम्स में हुए भर्ती, कल हुए थे डिस्चार्ज - Rishikesh News

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के पांच सदस्यों को सोमवार शाम में एम्स ऋषिकेश से डिस्चार्ज कर दिया था. लेकिन फिर पांचों सदस्यों ने दोबारा अस्पताल में ही क्वारंटाइन होना लाजिमी समझा.

etv bharat
एम्स ऋषिकेश

By

Published : Jun 2, 2020, 7:02 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 2:14 PM IST

ऋषिकेश:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती राज्य के पर्यटन मंत्री के परिवार के पांच सदस्यों को सोमवार शाम डिस्चार्ज कर दिया गया है, साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. इस सभी एसिम्टमैटिक (जिस व्यक्ति में रोग के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हों) थे. लिहाजा, केंद्र सरकार की गाइड लाइन के आधार पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन फिर इन लोगों ने एहतियातन अस्पताल में रहना ठीक समझा.

मंत्री सतपाल महाराज के पांच रिश्तेदार फिर एम्स में हुए भर्ती
एम्स संस्थान की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में संकायाध्यक्ष (अस्पताल प्रशासन) प्रो. यूबी मिश्रा ने बताया कि बीते रविवार को सूबे के काबीना मंंत्री, उनकी पत्नी समेत सात पारिवारिक सदस्यों को कोविड संक्रमित पाए जाने पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था. जहां सभी सदस्यों की पूरी जांच की गई थी.

साथ ही उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों को सोमवार शाम डिस्चार्ज कर दिया गया है और उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि यह सभी सदस्य एसिम्टमैटिक हैं, लिहाजा ऐसे पेशेंट जिनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के तहत होम क्वारंटाइन में रखा जा सकता है. ऐसे में सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन फिर इन लोगों ने अस्पताल में क्वारंटाइन होना सही समझा.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः आरोग्य सेतु एप पर उठे 'सवाल', जानें कितने लोग कर रहे इस्तेमाल

बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री के पारिवारिक जनों ने घर में क्वारंटाइन में रहने की और सुविधाजनक वातावरण की बात कही थी. ऐसे में उनके आग्रह पर केंद्र सरकार की गाइड लाइन के तहत अस्पताल से पांच लोगों को छुट्टी दे दी गई है. लेकिन फिर ये पांचों लोग अस्पताल ही लौट आए.

Last Updated : Jun 2, 2020, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details