देहरादून:औली में हीरा कारोबारी गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी को लेकर सूबे की सियासत गरमा गई है. 200 करोड़ की इस शाही शादी को लेकर जहां एक तरफ सरकार की ओर से कोई भी मंत्री खुलकर जवाब देने को तैयार नहीं है. तो वहीं, कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने औली में हो रही गुप्ता बंधुओं की शादी को लेकर सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत का कहना है कि अफ्रीका से निकाले गए कोई व्यापारी हैं. उनके सुपुत्रों की शादी हो रही है लेकिन, उन्हें लगता है कि सरकार बहुत जल्दबाजी में है. क्योंकि सरकार का खजाना खत्म हो चुका है. यही वजह है कि सरकार की आश इन कुबेरों पर है. इससे पहले भी सरकार कुछ समय पहले उत्तराखंड जमीदारी अनुमोदन विधेयक में धारा 143 और धारा 158 में सुधार कर चुकी है. जिसके जरि उत्तराखंड में कोई भी और कितनी भी जमीन खरीद सकता है.