उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Satpal Maharaj Inspection: सांस्कृतिक कलाकारों के बिलों का भुगतान न होने पर भड़के मंत्री सतपाल महाराज - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को अपने मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संस्कृति निदेशालय एवं गढ़वाल मण्डल विकास निगम मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें वहा कुछ खामियां भी मिली, जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित भी किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 23, 2023, 9:55 PM IST

देहरादून: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को संस्कृति निदेशालय एवं गढ़वाल मण्डल विकास निगम मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लंबित पड़े बिलों के भुगतान शीघ्र करने के साथ-साथ चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज सोमवार को संस्कृति सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल के साथ प्रातः 10:30 अचानक एमडीडीए डालनवाला स्थित संस्कृति निदेशालय पहुंचे और कलाकारों एवं सांस्कृतिक दलों के महीनों से लंबित बिलों के भुगतान न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सचिव संस्कृति को तत्काल बिलों के भुगतान के आदेश देने के साथ-साथ विभाग में कर्मचारियों की कमी को भी दूर करने को कहा. ज्ञात हो कि अप्रैल 2022 से अभी तक सांस्कृतिक कलाकारों के बिलों का भुगतान नहीं हो पा रहा था.
पढ़ें-Uttarakhand Education: रूस यूक्रेन युद्ध ने बढ़ाई चिंता, सरकारी स्कूलों में फ्री किताबें पर संकट!

इसके पश्चात पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने राजपुर रोड़ स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम मुख्यालय का भी औचक निरिक्षण किया और महाप्रबंधक विप्रा त्रिवेदी को निर्देशित किया कि सभी प्रकार के पेंडिंग बिलों का भुगतान शीघ्रता से किया जाए.

मंत्री महाराज ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारियों की शीघ्र डीपीसी किए जाने के भी महाप्रबंधक को आदेश दिए. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी और एरियर आदि सभी प्रकार की लगभग 43 करोड़ की देनदारियों का शीघ्र समाधान किया जाएगा.

मंत्री ने महाप्रबंधक विप्रा त्रिवेदी से कहा कि गढ़वाल मंडल विकास निगम के कई ऐसे गेस्ट हाउस हैं, जो उपयोगी होने के बावजूद इस्तेमाल में नहीं आ रहे हैं. उन्हें स्थानीय बेरोजगारों को देकर संचालित करवाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details