देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) ने कहा जौनसार बावर संगीत की लोकप्रियता (Popularity of Jaunsar Bawar Music) को देखते हुए वहां एक संगीत केंद्र खोला जाएगा. इसके लिए स्थानीय लोगों को जल्दी ही भूमि का आवंटन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त संस्कृति मंत्री ने जौनसार बावर मेला (Jaunsar Bawar Fair) और महासू देवता मंदिर (Mahasu Devta Temple) पर एक फिल्म बनाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया.
सतपाल महाराज ने जौनसार बावर के सिद्धपीठ महासू देवता मंदिर हनोल में जागड़ा मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों, मंदिर समिति समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया. मेले का आयोजन बीते 30-31 अगस्त को किया गया था.
यहां गढ़ी कैंट स्थित आईएचएम संस्थान के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा जागड़ा मेले में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. मंदिर समिति, जिला प्रशासन, पुलिस समेत स्वयंसेवकों ने बेहतर व्यवस्थाएं बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. इन प्रयासों के चलते श्रद्धालुओं को देव दर्शन करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई.