देहरादून: उत्तराखंड राज्य में खाली पड़े 30 से 40 लोहे के पुलों का इस्तेमाल अब दुकानों के स्टॉल और शौचालय बनाने में किया जाएगा. गुरुवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग से जुड़े तमाम विषयों पर चर्चा की.
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में करीब 30 से 40 लोहे के पुल ऐसे हैं, जिनकी उपयोगिता खत्म हो गई है. ऐसे में इन पूलों का इस्तेमाल किया जा सके. जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा. यही नहीं बैठक के दौरान सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, कर्मचारियों की समस्याओं का निदान, सड़कों के किनारे मोबाइल टावर के इंडिकेटर बोर्ड लगाने समेत तमाम विषयों पर चर्चा हुई.
पढ़ें- उत्तराखंड में 8 सालों से नहीं हुई लोकायुक्त की नियुक्ति, HC ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
बैठक के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि 31 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्णय लिया गया है, जिस संबंध में अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं. इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के किनारे मोबाइल कनेक्टिविटी को लेकर भी जानकारी इंगित की जाएगी. जिससे आने जाने वाले पर्यटकों को यह जानकारी हो सकेगी कि किस क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी है और किस क्षेत्र में नहीं है.