उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी के बाद सतपाल महाराज के पास हैं 10 से अधिक विभाग, जानिए क्या है उनकी रणनाति - Special conversation with cabinet minister Satpal Maharaj

ईटीवी भारत ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने आने वाले दिनों में अपने विभागों में लेकर किये जाने वाले कामों के बारे में जानकारी दी.

cabinet-minister-satpal-maharaj-has-more-than-10-departments-after-cm-dhami
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से खास बातचीत

By

Published : Mar 31, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 4:40 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार में मुख्यमंत्री के बाद सबसे ज्यादा विभाग कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पास हैं. सतपाल महाराज के पास पीडब्ल्यूडी, पर्यटन और सिंचाई जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी हैं. पिछली सरकार में भी सतपाल महाराज के पास महत्वपूर्ण विभाग थे. एक बार फिर से बड़े विभागों की जिम्मेदारी सतपाल महाराज के कद और अनुभव को दिखाते हैं. सतपाल महाराज का लंबे राजनितिक अनुभव के लिहाज से भी उन्हें बड़े विभागों की जिम्मेदारी दी गई है.

विभागों के आवंटन के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार बनी भाजपा सरकार की विकास की रफ्तार अब पहले से ज्यादा तेज होगी. अपने विभागों पर बात करते हुए उन्होंने कहा लोक निर्माण विभाग के जरिए वह अब और तेज गति से प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाएंगे. हर एक छोटे कस्बे और गांव को सड़क मार्ग से जुड़ेंगे.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से खास बातचीत
पढ़ें- दिल्ली का बवाना गैंग हरिद्वार में सक्रिय, व्यापारी से मांगी 5 लाख की रंगदारी

इसके अलावा उन्होंने कि कहा जिस तरह से पर्यटन को लेकर पिछले 2 सालों में कोविड-19 महामारी के चलते प्रदेश में हालात बुरे रहे हैं, उससे उबरने की कोशिशें की जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को लेकर संभावनाएं बहुत तेजी से बढ़ रही हैं. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पूर्व में जो उनके द्वारा उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महाभारत और सीता सर्किट को लेकर संकल्प लिए गए हैं, उन्हें अब धरातल पर उतारा जाएगा. जल्द ही पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड एक नए आयाम को स्थापित करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो पिछली सरकार में उन्होंने शुरू किये हैं, अब उन्हें अमलीजामा पहनाने का वक्त है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा रूटों पर फुल हुए GMVN के गेस्ट हाउस

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सिंचाई विभाग के विषय में बात करते हुए कहा कि सिंचाई विभाग की कई नहरों को लेकर वह व्यक्तिगत रूप से समीक्षा कर रहे हैं. चुनाव से पहले जिस तरह परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक पहल की थी तो उसी को आगे बढ़ाते हुए अब राज्य सरकार सिंचाई विभाग के तमाम परिसंपत्तियों को लेकर उत्तर प्रदेश से बातचीत कर रहा है. जल्द ही इस दिशा में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा.

Last Updated : Mar 31, 2022, 4:40 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details