पौड़ीः केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने और आगामी चुनावों के मद्देनजर बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी कड़ी में काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने अपनी विधानसभा चौबट्टाखाल के कई गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर रोशनी डाली.
दरअसल, स्थानीय विधायक और काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चौबट्टाखाल के बौंसाल, मेटाकुंड, अमोठा, पाटीसैंण आदि स्थानों में जनसंपर्क कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्रीय जनता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार ने आम लोगों के हितों का सदैव ध्यान रखा है. आज हर वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंःसतपाल महाराज के क्षेत्र में जाने से अधिकारियों ने काटी कन्नी, BDC बैठक में नहीं पहुंचा एक भी अधिकारी