देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए देश को लॉकडाउन किया गया है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार और तमाम समाजिक संगठन लोगों को कोरोना वायरस को लेकर लगातार जागरूक कर रहे हैं. साथ ही लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जाए.
कोरोना वायरस को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक को सुझाव दिया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव बच्चों के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जाए. जिससे न सिर्फ बच्चों को कोरोना वायरस के प्रति जानकारी मिलेगी, बल्कि बच्चे अपने घर के सदस्यों को भी जागरुक करेंगे.