उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फिल्म शूटिंग का नया हब बना उत्तराखंड- सतपाल महाराज - Uttarakhand movie location

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज हैं. पहाड़ की खूबसूरत वादियों में शूटिंग के लिए फिल्मी सितारे लगातार उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं.

Uttarakhand Tourism Minister Satpal Maharaj
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

By

Published : Oct 2, 2021, 1:36 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड राज्य में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने फिल्म जगत से जुड़े निर्माता निर्देशकों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड में फिल्म नीति के तहत कई आकर्षक सुविधाएं दी जा रही हैं.

फिल्म परियोजनाओं के लिए आने के इच्छुक निर्माताओं और निदेशकों के लिए अधिक से अधिक बुनियादी ढांचे को सुविधाजनक बनाने और विकसित करने के लिए सरकार लगातार काम कर रहे हैं.मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री और उनकी टीम से मिलने के लिए करीब 33 प्रोडक्शन हाउस से जुड़े निर्माता निर्देशक मौजूद रहे.

पढ़ें-जल जीवन मिशन: मसूरी के क्यारकुली भट्टा के लोगों से हुआ PM का संवाद, जताई खुशी

जिसमें धर्मा प्रोडक्शन, महेश कोठारे, नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम, बालाजी टेलीफिल्म्स, भंसाली प्रोडक्शन, एंडेमोल शाइन इंडिया, जियो स्टूडियो, सलमान खान वेंचर्स, एमएक्स प्लेयर, राजश्री प्रोडक्शन जैसे प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस हैं. बैठक का उद्देश्य फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड को एक आदर्श गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना था. पर्यटन मंत्री ने बैठक के दौरान बताया कि हाल ही में मैन वर्सेज वाइल्ड की शूटिंग उत्तराखंड में हुई थी जहां पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आए थे.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज हैं. पहाड़ की खूबसूरत वादियों में शूटिंग के लिए फिल्मी सितारे लगातार उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. उत्तराखंड को दुनिया का पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन बनाने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है. पर्यटन मंत्री ने बताया कि पूर्व में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मधुमती, भीगी रात, कटी पतंग, लक्ष्य, केदारनाथ, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, कोई मिल गया, लक्ष्य, दम लगा के हैय स्या, बत्ती गुल मीटर चालू सहित कई फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं.

पढ़ें-गांधी जयंती पर सीएम धामी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, राज्य आंदोलनकारियों को भी किया याद

शूटिंग के लिए देवभूमि का कॉर्बेट नेशनल पार्क, ऋषिकेश, रानीखेत और मसूरी के पर्यटक स्थल आकर्षण के केंद्र हैं. इतना ही नहीं उत्तराखंड के चार धामों केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे तीर्थ स्थलों में श्रद्धलुओं की दिलचस्पी बढ़ रही है. वही, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं. सरकार निर्माताओं और निर्देशकों का स्वागत कर रही है और विशेष रूप से उत्तराखंड के ऑफबीट डेस्टिनेशनों में शूटिंग करें.

बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं को अस्सी-नब्बे के दशक से ही उत्तराखंड अपनी ओर आकर्षित करते हुए आया है. कोरोना संकट के चलते पटरी से उतरे पर्यटन और फिल्म उद्योग को धीरे-धीरे गति मिलने लगी है. एक तरफ उत्तराखंड के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार हो रहे हैं, वहीं फिल्मकार भी यहां शूटिंग के लिए खासी रुचि दिखा रहे हैं. फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड नया हब बन रहा है. प्रदेश की लोकेशन में फिल्म निर्माताओं की बढ़ रही इस रुचि को प्रोत्साहित कर उत्तराखंड में शूटिंग को आसान बनाने पर लगातार काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details