उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब 60 साल की उम्र में रिटायर होंगे पीआरडी कर्मचारी, नियमावली में होगा संशोधन - देहरादून की खबरें

देहरादून में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने युवा कल्याण विभाग के सचिव, निदेशक और अन्य विभागीय अधिकारीयों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में पीआरडी जवानों को 300 दिन का रोजगार, चार माह का रुका हुआ मानदेय, मातृत्व अवकाश समेत कई विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. जल्द ही पीआरडी कार्मिकों के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा.

Cabinet Minister Rekha Arya took Review meeting
रेखा आर्य की बैठक

By

Published : Oct 31, 2022, 5:40 PM IST

देहरादून:चारधाम यात्रा पर तैनात पीआरडी कार्मिकों के लंबित 4 माह के वेतन को अगले एक हफ्ते के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा. कार्मिक पिछले 3 महीने से वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं, लेकिन चारधाम यात्रा पर तैनात पीआरडी कर्मियों के वेतन का भुगतान नहीं हो पाया, जिसको लेकर युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा (Cabinet Minister Rekha Arya took Review meeting) बैठक की.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि एसडीआरएफ में कार्यरत पीआरडी कार्मिकों का भी मानदेय एक हफ्ते के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा. उन्होंने पीआरडी जवानों को 300 दिनों के रोजगार देने पर विशेष बल देते हुए कहा कि पीआरडी जवानों को विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों जैसे कम्प्यूटर ऑपरेटर, माली, ड्राइवर, कुकिंग एवं फार्मासिस्ट को योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग जिले में भी बैठे कई 'हाकम सिंह', 80 अपात्र लोगों को बांटी नौकरी!

मंत्री आर्य ने पीआरडी कार्मिकों को सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त आर्थिक सहायता देने हेतु अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पीआरडी कार्मिकों का एक दिवसीय मानदेय के आधार पर सरकार के अशंदान के साथ जोड़कर एकमुश्त आर्थिक सहायता के रूप में सेवानिवृत्ति पर प्रदान किया जाएगा. उन्होंने सेवारत पीआरडी कार्मिक की मृत्यु पर उसके परिवार से उसके पुत्र या पत्नी को मृतक आश्रित के तौर पर नियुक्ति देने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए नियमावली में संशोधन करने को कहा है.

रेखा आर्य ने पीआरडी महिला कार्मिकों को मातृत्व अवकाश (Maternity Leave to Women PRD Jawan) दिये जाने पर सहमति जताते हुए कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव को जल्द से जल्द कैबिनेट में रखा जाएगा. मंत्री ने पीआरडी कार्मिकों की सेवानिवृत्ति की आयु 50 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष करने के लिए नियमावली में जरूरी संशोधन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिस विभाग में पीआरडी कार्मिकों की नियुक्ति की जाएगी, उनके मानदेय के भुगतान का सम्पूर्ण दायित्व संबंधित विभाग का होगा, जिसका जल्द से जल्द शासनादेश लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details