उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड खेल विभाग तैयार करेगा वेबसाइट, खिलाड़ियों को मिलेगी चरणबद्ध जानकारी - Cabinet Minister Rekha Arya instructed Sports Department

अब उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अब विभिन्न स्तर पर प्रतिभाग करने की जानकारी, जल्द ही खेल विभाग की वेबसाइट पर मिल जाएगी. खेल मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर विभागीय अधिकारी एक वेबसाइट बनाने में जुट गए हैं. आगामी खेल दिवस से पूर्व इस वेबसाइट को लॉन्च किया जाएगा.

website for sportspersons
उत्तराखंड खेल विभाग तैयार करेगा वेबसाइट

By

Published : Apr 30, 2022, 7:04 PM IST

देहरादून: विभिन्न खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को अब विभिन्न स्तर पर प्रतिभाग करने की जानकारी, जल्द ही खेल विभाग की वेबसाइट पर मिलेगी. खेल मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर खेल विभाग के अधिकारियों ने विशेष वेबसाइट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न खेलों को लेकर दूरस्थ क्षेत्रों में कई प्रतिभाएं छुपी हुई हैं, लेकिन दूरस्थ क्षेत्रों में जानकारी के आभाव में खिलाड़ी अपनी क्षमतानुसार विभिन्न स्तरों पर प्रतिभाग नहीं कर पाते हैं. जिस कारण उनका प्रतिभा को स्थान नहीं मिल पाता है. खिलाड़ियों की जानकारी के लिए खेल विभाग वेबसाइट तैयार करेगी, जिस पर खेल संबंधित विस्तृत जानकारी मिलेगी.

खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा इस वेबसाइट से खिलाड़ियों को जानकारी मिलेगी की वह किस प्रकार से जिला सहित राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल में प्रतिभाग कर सकते हैं. दक्षता सहित अन्य जानकारी भी इस वेबसाइट में मौजूद रहेगी. आगामी खेल दिवस से पूर्व इस वेबसाइट को लॉन्च किया जाएगा. काबीना मंत्री रेखा आर्य ने परेड ग्राउंड स्तिथ उत्तराखंड सचिवालय बैटमिंटन प्रतियोगिता के शुभारंभ पर यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:सुरंगों का जाल कहीं पहाड़ों के लिए ना बन जाए खतरा! वैज्ञानिकों ने किया आगाह

उन्होंने सचिवालय के बैटमिंटन खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से वह अपने काम के बोझ के बीच इस प्रकार के खेलों का आयोजन कर रहे हैं. यह उनके तन और मन को स्वस्थ्य रखने में लाभदायक होगा. प्रदेश सरकार राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में 8 से 16 वर्ष के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. जब खिलाड़ी अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार होगा, तो प्रदेश सरकार उन खिलाड़ियों को 2000 से लेकर 5400 के ग्रेड पे तक की नौकरियों में स्थान देगी. तब चाहे वह खिलाड़ी किसी भी स्तर पर प्रतिभाग किया हो. युवा कल्याण और खेल विभाग भी सयुंक्त रूप से ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details