देहरादून: विभिन्न खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को अब विभिन्न स्तर पर प्रतिभाग करने की जानकारी, जल्द ही खेल विभाग की वेबसाइट पर मिलेगी. खेल मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर खेल विभाग के अधिकारियों ने विशेष वेबसाइट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न खेलों को लेकर दूरस्थ क्षेत्रों में कई प्रतिभाएं छुपी हुई हैं, लेकिन दूरस्थ क्षेत्रों में जानकारी के आभाव में खिलाड़ी अपनी क्षमतानुसार विभिन्न स्तरों पर प्रतिभाग नहीं कर पाते हैं. जिस कारण उनका प्रतिभा को स्थान नहीं मिल पाता है. खिलाड़ियों की जानकारी के लिए खेल विभाग वेबसाइट तैयार करेगी, जिस पर खेल संबंधित विस्तृत जानकारी मिलेगी.
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा इस वेबसाइट से खिलाड़ियों को जानकारी मिलेगी की वह किस प्रकार से जिला सहित राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल में प्रतिभाग कर सकते हैं. दक्षता सहित अन्य जानकारी भी इस वेबसाइट में मौजूद रहेगी. आगामी खेल दिवस से पूर्व इस वेबसाइट को लॉन्च किया जाएगा. काबीना मंत्री रेखा आर्य ने परेड ग्राउंड स्तिथ उत्तराखंड सचिवालय बैटमिंटन प्रतियोगिता के शुभारंभ पर यह जानकारी दी.