देहरादून:निदेशालय पशुपालन विभाग में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने मान्यता प्रदत्त प्रदेश के 26 गौ सदनों को वार्षिक गौ सदन अनुदान वितरित किया. साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया.
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की ओर से पर्वतीय क्षेत्र के 16 और मैदानी क्षेत्रों के 10 गौ सदनों को डेमो चेक के माध्यम से गोवंश भरण-पोषण मद से 2.20 करोड़ की राजकीय अनुदान राशि आवंटित की गई. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष 2019-20 में गौ सदनों के लिए राजकीय सहायता अनुदान मद में कुल 250 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है.