विकासनगर: पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi birthday) के जन्म दिवस को भाजपा स्वच्छता पखवाड़ा (Swachhta Pakhwada) के रूप में मना रही है और कई कार्यक्रम में सरकार के मंत्री शिरकत कर रहे हैं. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) कालसी पहुंची, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह पखवाड़ा के रूप मे मनाया जा रहा है. वहीं चकराता विधानसभा के कालसी ब्लॉक (Vikasnagar Kalsi Block) में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य पहुंची और ब्लॉक सभागार में उन्होंने 48 प्रबुद्धजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को प्रदेश के मुख्यमंत्री का जन्म दिवस सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है.
पढ़ें-भारत-नेपाल को जोड़ने वाले मोटर पुल का CM धामी ने किया शिलान्यास, काली नदी पर बनेगा 110 मीटर लंबा ब्रिज
स्वच्छता पखवाड़ा, विकासनगर में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने लोगों को किया सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह पखवाड़ा के रूप मे मनाया जा रहा है. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) कालसी पहुंची, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने लोगों को किया सम्मानित
जिसमें स्वच्छता रक्तदान और प्रबुद्धजनों का सम्मान व पर्यटन आदि क्षेत्रों में कार्य करने वालों को चिन्हित कर सम्मानित किया जा रहा है. कार्यक्रम में सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ,ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह, भीम सिंह चौहान, रितेश अस्वाल उपस्थित रहे.