देहरादून: महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने शुक्रवार को विधानसभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के साथ बैठक की. इस दौरान सभी ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को अपनी मांगों से अवगत कराया, जिसमें वेतन और मानदेय वृद्धि के साथ ही विभिन्न अन्य मांगों को लेकर चर्चा की गई.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विभिन्न मांगों का संज्ञान लेते हुए सरकार जल्दी उनको नंदा गौरा योजना से जोड़ने पर विचार करेगी. इसके साथ ही प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कर्मियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी की योजना का लाभ भी दिया जाएगा, जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला वेतन बढ़ोतरी का आश्वासन पढ़ें-मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ही होंगे विधानसभा चुनाव में BJP का CM फेस, प्रह्लाद जोशी ने की घोषणा
उन्होंने बताया कि जल्द ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत मिनी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के वेतन/मानदेय वृद्धि को लेकर भी एक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा, जिसे कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बैठक में यह भी साफ किया कि जल्द ही प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का एक आईडी कार्ड बनाया जाएगा, जिससे कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपनी पहचान बताने के लिए बार-बार सफाई पेश न करनी पड़े. उन्होंने आश्वस्त किया कि एक माह के अंदर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आईडी कार्ड विभाग द्वारा बना दिया जाएगा.