देहरादून: सोमवार को शहरी विकास और आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आवास विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली. जिसमें विभाग के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में कैबिनेट मंत्री ने कहा पार्किंग परियोजना पर विशेष फोकस किया जाए. निजी भूमि पर पार्किंग को बढ़ावा दिया जाए.
इसके लिए नई पार्किंग नीति लाई जाए. मेट्रो परियोजना की बाधाओं को दूर करने के निर्देश भी बैठक में अधिकारियों को दिये गये. नियो मेट्रो परियोजना का डीपीआर जल्द तैयार कर स्वीकृत कराये जाने को लेकर भी कहा गया. नियो मेट्रो परियोजना की लागत सामान्य मेट्रो परियोजना से 25 प्रतिशत कम है. मेट्रो परियोजना स्वीकृति के बाद इसे 3 वर्ष में पूर्ण कर लिया जाये.
बैठक में गरजे मंत्री अग्रवाल. पढ़ें-देउबा ने मोदी से सीमा विवाद सुलझाने के लिए तंत्र बनाने का किया आग्रह
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश के 7 महानगर परियोजनाओं की समीक्षा की. हल्द्वानी, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, रुड़की, उधमसिंह नगर, नैनीताल महानगर परियोजना 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. शेल्टर फंड दिशा-निर्देश नीति के तहत नक्शा नियम के अनुसार बनाया गया है अथवा नहीं, इसके लिए पहले चरण में उद्योग से शुरुआत की जाए.
पढ़ें-देउबा ने मोदी से सीमा विवाद सुलझाने के लिए तंत्र बनाने का किया आग्रह
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए शीघ्र परियोजना को पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गये. साथ ही विभागीय पदों के सृजन से सम्बन्धित समीक्षा भी बैठक में की गई. जिसमें अधिकारियों ने बताया कि रिक्त 163 पदों के लिए अध्याचन लोक सेवा आयोग को भेजा गया है. वहीं इसके अलावा मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आवास विभाग/एमडीडीए विभाग के अधिकारियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने के कडे़ निर्देश दिये.