देहरादून:देश दुनिया नये साल के स्वागत में लगी है. हर ओर से जश्न की तस्वीरें सामने आ रही हैं. नये साल के जश्न के बीच खबर उत्तराखंड की राजनीति से आई है. खबर इस बार कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान (Statement of cabinet minister Premchand Aggarwal) बना है. लंबे समय से विवादों और चर्चाओं में बने रहने वाले प्रेमचंद अग्रवाल ने जाते साल में बड़ा बयान (Premchand Aggarwal big statement) दिया है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा मंत्री बनने के बाद से ही वे लगातार विरोधियों के टारगेट पर हैं. साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा उन्हें टारगेट करने वाले नेताओं को कुछ दिग्गज भी खड़े हैं.
प्रेमचंद अग्रवाल (BJP leader Premchand Agarwal) ने ये बयान तब दिया, जब उनसे पूछा गया कि साल 2022 आपके लिए कैसा रहा. इस सवाल पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा जब से वह मंत्री बने हैं, तब से तमाम लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा अभी तक वो इसलिए चुप थे. ताकि जो लोग उन्हें टारगेट कर रहे थे उनको सद्बुद्धि आए. लेकिन, उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उन्हें क्या टारगेट किया जा रहा है? प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा 40-42 साल के राजनीतिक करियर में उनकी ना सिर्फ साफ सुथरी छवि रही है, बल्कि एक संघर्षपूर्ण जीवन भी रहा है. पिछले कुछ समय से ही उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. लिहाजा अब वह चुप नहीं बैठेंगे, और ऐसे लोगों को जवाब देंगे.
पढे़ं-बैकडोर भर्ती मामले में नपेंगे प्रेमचंद अग्रवाल! हाईकोर्ट के फैसले ने बढ़ाई सियासी हलचल
प्रेमचंद अग्रवाल (BJP leader Premchand Agarwal) ने कहा महाशक्ति के आशीर्वाद से वे पिछले चार बार से विधायक हैं. हर बार उनके जीतने का अंतर बढ़ा है. उनकी छवि और उनकी बढ़ती लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. जिसे उनके विरोधी पचा नहीं पा रहे हैं. यही वजह है कि बड़े-बड़े दिग्गज नेता भी उनके खिलाफ खड़े हो जाते हैं, जबकि वे हर किसी का सम्मान करते हैं.