उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश के संजय झील में होगी बोटिंग, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया निरीक्षण - प्रेमचंद अग्रवाल ने झील का पानी पिया

ऋषिकेश में 85 लाख रुपए से निर्मित संजय झील जल्द ही नए स्वरूप में दिखाई देगी. अपने निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया. साथ ही झील का पानी भी पिया. अगर सब कुछ ठीक रहा तो संजय झील में वोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा सकती है.

Premchand aggarwal drink lake water
प्रेमचंद अग्रवाल संजय झील का निरीक्षण

By

Published : Apr 9, 2022, 6:45 PM IST

ऋषिकेशः कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश के काले की ढाल स्थित संजय झील का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने संजय झील के पानी को भी पिया और पूरी तरह से स्वच्छ बताया. साथ झील को पर्यटन की दृष्टि से ऋषिकेश की पहचान बताया.

देहरादून वन प्रभाग के डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी ने निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बताया कि संजय झील से लगभग कूड़ा बाहर निकाल लिया गया है. घास भी अधिकांश काट ली गई है. साथ ही बताया कि झील के चारों ओर राहगीरों के लिए बैठने, आवागमन हेतु मार्ग, तार बाड़ किया जा रहा है. इस मौके पर मंत्री अग्रवाल ने झील में आ रहे गंदे पानी को रोकने के लिए नामामि गंगे के अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ेंःपौड़ी में बजट के अभाव में अधर में लटकी ल्वाली झील, चार महीने से काम ठप

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि संजय झील उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसकी सुंदरता में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी है. इस अवसर पर उन्होंने झील का पानी का आचमन भी किया. साथ ही कहा कि झील का पानी मीठा और पूरी तरह से स्वच्छ है. पर्यटन की नजर से संजय झील ऋषिकेश की नई इबारत लिखने जा रहा है. उन्होंने कहा कि 85 लाख रुपए से निर्मित संजय झील जल्द ही अपने स्वरूप में दिखाई देगी.

डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि झील के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो चुका है. पहले चरण में बजट की स्वीकृति मिलने के बाद वाकिंग ट्रेल, टॉयलेट और पर्यटकों के बैठने के लिए बेंच लगाई जा चुकी है. झाड़ियों कटान कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में झील में पानी को स्टोर किया जाएगा. झील की गहराई के आधार पर इस झील में वोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा सकती है. इसको लेकर भी विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details