देहरादून:वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र नेगी के बीच मारपीट का एक नया वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके गनर सुरेंद्र नेगी को बुरी तरह से पीट रहे हैं. वहीं, जिस सुरेंद्र को ताबड़तोड़ पीटा जा रहा है, उसके बारे में पता चला है कि वह आरएसएस का सक्रिय कार्यकर्ता है. ऐसे में मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती का एक कारण यह भी माना जा रहा है. वहीं, कांग्रेस लगातार प्रेमचंद के इस्तीफे की मांग कर रही है.
ऋषिकेश में बीच सड़क पर प्रेमचंद अग्रवाल का मारपीट करने का वीडियो वायरल होते ही उत्तराखंड में राजनीति गरमा गई. ऐसे में मामले का एक वीडियो सामने आने से प्रेमचंद की मुश्किलें और बढ़ सकती है. शायद ही प्रेमचंद ने सोचा होगा कि सत्ता में रहते हुए भी उनके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर लेगी. मारपीट का वीडियो वायरल होते ही सबसे पहले प्रेमचंद अग्रवाल ने सुरेंद्र नेगी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था.
प्रेमचंद का मारपीट वाला वीडियो वायरल होते ही और मामले को तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले में हस्तक्षेप किया. उन्होंने साफ किया कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के आदेश पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उनके गनर गौरव राणा सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:अंकिता भंडारी के पिता ने सुरेंद्र नेगी से की मुलाकात, प्रेमचंद अग्रवाल लगाए गंभीर आरोप, सीएम से की बर्खास्तगी की मांग