ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet Minister Premchand Agarwal) ने गौहरीमाफी ग्रामसभा (Rishikesh Gauharimafi Gram Sabha) की बाढ़ से सुरक्षा के लिए बनाई जा रही सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बरसात से पहले सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सिंचाई विभाग (Rishikesh Irrigation Department) के अधिकारियों की बैठक ली. उपखंड अधिकारी (एसडीओ) अनुभव नौटियाल से योजना की प्रगति का फीडबैक लिया. एसडीओ ने बताया कि नौ करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनने वाली सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. नहरों, पुरानी गूलों का पुनरुद्धार और नई गूलों का कार्य लगभग पूरा ही होने वाला है.