उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात्रि प्रवास के लिए समाल्टा गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, लोगों की सुनीं समस्याएं - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

बीजेपी संगठन की तरफ से धामी सरकार के मंत्रियों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने प्रभारी जिले में जाकर गांवों में रात्रि प्रवास करें और वहां लोगों की समस्या सुनें. इसी कार्यक्रम के तहत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet minister Premchand Agarwal) रात्रि प्रवास के लिए समाल्टा गांव पहुंचे (Premchand Agarwal reached Samalta village) हैं.

Cabinet minister Premchand Agarwal
Cabinet minister Premchand Agarwal

By

Published : Nov 23, 2022, 5:55 PM IST

विकासनगर: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet minister Premchand Agarwal) बीजेपी संगठन के निर्देश पर पछवादून के दौरे पर हैं. यहां वो समाल्टा गांव में रात्रि प्रवास करेंगे (Premchand Agarwal reached Samalta village). इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और सरकार की तरफ से चलाई जा रही विकास योजनाओं की भी जानकारी दी.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने समाल्टा गांव में चालदा महासू मंदिर में माथा टेका और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त रूप से विकास को गति दी है. भारतीय संस्कृति के अनुरूप दोनों ही सरकारें कार्य कर रही है.

रात्रि प्रवास के लिए समाल्टा गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल
पढ़ें- यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड के मदरसों में लागू किया जाएगा ड्रेस कोड, पहले चरण में 7 मदरसे होंगे मॉर्डन

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि जन समस्या की सुनवाई और जन समस्या के समाधान के लिए सरकार के मंत्री गांव में प्रवास करेंगे और गांव के लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान भी करेंगे. इसके तहत सहसपुर, विकासनगर और चकराता विधानसभा में यह प्रवास कार्यक्रम चल रहा है.

उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए अभूतपूर्व कार्य प्रधानमंत्री ने किया है. भारतीय संस्कृति के अनुरूप एवं भारतीय सम्मान के मान बिंदुओं की पुनः स्थापित करने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. उत्तराखंड प्रगति के पथ पर अग्रसर है.
पढ़ें-खानपुर विधायक उमेश कुमार के निर्वाचन को नैनीताल HC में चुनौती, 29 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

उन्होंने कहा कि जौनसार बाबर की सामूहिक जीवन प्रणाली कृषि पर आधारित व्यवस्था है, जो मॉडल भारतीय संस्कृति में चलता रहा है. जिसको हमारे पूर्वजों ने वासुदेव कुटुंब कहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता के आधार पर यह पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता के लिए हमेशा समर्पित भाव से काम करते आए हैं.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज और कल पछवादून में मुझे संगठन से इस क्षेत्र में प्रवास कार्यक्रम मिला है. इस दौरान नए और पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात हो रही है. कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. निश्चित ही आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी का है. उन्होंने कहा कि 29 से 5 तारीख तक विधानसभा सत्र निर्धारित है. देहरादून में जिसमें अन्य मदों के साथ-साथ अनुपूरक बजट भी आना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details