ऋषिकेश: डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल (Cabinet Minister Prem Chand Aggarwal) ने ऋषिकेश नगर निगम (Rishikesh Municipal Corporation) के अधिकारियों के साथ बैठक की (meeting regarding dengue) और उन्हें जमकर फटकार लगाई. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल डेंगू के लार्वा नष्ट करने की धीमी कार्यप्रणाली से नाराज थे. कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने अधिकारियों को ऋषिकेश नगर निगम के पूरे क्षेत्र में अभियान चलाकर डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के कड़े निर्देश भी दिए.
नगर आयुक्त राहुल गोयल ने कैबिनेट मंत्री अग्रवाल को जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में सात जगहों में अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा डेंगू की सूचना आने पर टीम भेजी जाती है. इस पर मंत्री ने फटकार लगाते हुए कहा कि सूचना आने का इंतज़ार न करें.
पढ़ें-सीएम धामी ने किया दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, कैंटीन में भोजन भी चखा
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश नगर निगम अपने कार्यों में तेजी लाए और डेंगू को उत्पन्न न होने दे. इस दिशा में कार्य करें, इसके लिए निगम की टीम सेनेट्री इंस्पेक्टर के नेतृत्व में हर घर, घर-घर जाकर अभियान चलाए. कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू के लार्वा को पैदा न होने दे. वर्तमान में डेंगू तेजी से अपने पैर पसार रहा है. आये दिन इसके मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में सघन अभियान चलाकर इसके लार्वा को नष्ट करना होगा.