देहरादून: उत्तराखंड में सतपाल महाराज और उनके परिवार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सरकार और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक तरफ कांग्रेस कैबिनेट के मंत्रियों और अधिकारियों की जांच कराने के साथ सतपाल महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रही है. वहीं दूसरी तरफ मदन कौशिक ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है. मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस कोरोना फोबिया से परेशान है और जनता के साथ खड़े होने की जगह तब्लीगी जमात और सतपाल महाराज को लेकर बयानबाजी कर रही है.
मदन कौशिक का पलटवार, कांग्रेस कोरोना फोबिया से परेशान
मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस कोरोना फोबिया से परेशान है. कांग्रेस जनता के साथ खड़े होने की जगह सतपाल महाराज को लेकर बयानबाजी कर रही है.
कांग्रेस कोरोना फोबिया से परेशान- मदन कौशिक
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में चाय के बागान क्यों नहीं हुए सफल, जानिए एक्सपर्ट की राय
मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश में तब्लीगी जमातियों के आने के बाद सरकार ने कड़ी चेतावनी देते हुए टेस्ट कराने का आदेश दिया था. लेकिन कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का मामला इससे अलग है. ऐसे में कांग्रेस को इस मुद्दे पर राजनीति करने की वजह जनता के साथ खड़े होकर उनके हितों के लिए काम करना चाहिए.
Last Updated : Jun 3, 2020, 6:24 PM IST