देहरादून: बीते रोज विधानसभा में कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई. बैठक कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य की मौजूदगी में हुई. बैठक में छात्रवृत्ति से जुड़े मामलों पर चर्चा की गई.
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और यशपाल आर्य ने अधिकारियों के साथ की बैठक. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि पिछले 3 सालों से ओबीसी वर्ग की छात्रवृत्ति को लेकर यह विषय सामने आया था कि वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 की छात्रवृत्ति को केंद्र द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार 60:40 के अनुपात में स्कॉलरशिप दी जाएगी, जोकि किन्हीं कारणों के कारण लागू नहीं हो पाई.
पढ़ें:कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने स्पान स्टील ट्रस मोटर पुल का किया शिलान्यास
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि बैठक में छात्रवृत्ति के विषय में चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि निर्धारित मानकों के अनुसार छात्रों की छात्रवृत्ति मिल रही है या नहीं, छात्रवृत्ति में आ रही समस्याओं को लेकर बैठक में चर्चा की गई. छात्रवृत्ति को लेकर लाभार्थियों को क्या समस्या सामने आ रही है, उस पर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि आगामी 27 जनवरी को एक बैठक बुलाई गई है. जिस से पहले सभी विभाग को जानकारियां जुटाने के निर्देश दिए गए हैं. जिन छात्रों की छात्रवृत्ति लंबित है, उसको लेकर जल्द ही हल निकाला जाएगा.