उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM के चेहरे पर बोले हरक, पार्टी हाईकमान जो भी कहेगा अनुसरण करेंगे - उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा

उत्तराखंड में दस महीने की सत्ता किस के हाथों में जाएगी इसका फैसला आज विधानमंडल दल की बैठक में हो जाएगा. इस बारे में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी अपने विचार रखे हैं.

मंत्री हरक सिंह
मंत्री हरक सिंह

By

Published : Mar 10, 2021, 11:14 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कद्दावर नेता हरक सिंह रावत ने पहली बार राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर अपनी बात रखी. ईटीवी भारत से बात करते हुए हरक सिंह रावत बोले कि भाजपा ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और त्रिवेंद्र सिंह रावत को 4 साल तक मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी भी सौंपी.

हरक को हाईकमान का आदेश मंजूर.

पढ़ें-कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?, देहरादून में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक शुरू

हरक सिंह रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा ने 4 साल तक मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी और पार्टी हाईकमान ने जब उन्हें परिवर्तित करने का विचार किया तो अब नए चेहरे पर विचार हो रहा है. पार्टी हाईकमान जो भी कहेगा वह उसका अनुसरण करेंगे. क्योंकि वह कांग्रेस से आए हैं, लेकिन हकीकत यह है कि उनको राजनीतिक रूप से इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए भाजपा का बड़ा योगदान है. हरक सिंह रावत ने कहा कि जब वह युवा रूप से राजनीति करते थे तो वह भाजपा में ही थे. भाजपा ने ही उन्हें राजनीतिक रूप से बढ़ावा देने का काम किया था. ऐसे में पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेता है वो उन्हें स्वीकार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details