देहरादून:2022 चुनावी दंगल से पहले ही बीजेपी में गुटबाजी और सिरफुटव्वल का दौर शुरू हो गया है. इसकी पुष्टि खुद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने की है. बीते शनिवार को विधायक उमेश शर्मा काऊ और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई तू-तू मैं-मैं को लेकर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई है. साथ ही उन्होंने इसे कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं के साथ बदसलूकी करार दिया है. बागियों के अपमान को लेकर वन मंत्री ने ईटीवी भारत पर बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी.
2022 विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी में कांग्रेस से आए विधायक और नेताओं की नाराजगी खुलकर बाहर आने लगी है. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने मंत्री धन सिंह रावत के सामने विधायक उमेश शर्मा काऊ और कार्यकर्ताओं के बीच हुई तू-तू मैं-मैं को लेकर बड़ा बयान दिया है. मामले को लेकर वन मंत्री ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम से बातचीत की है.
हरक सिंह रावत ने खोला मोर्चा. ये भी पढ़ें:फटा पोस्टर-भड़के काऊ: मंत्री धन सिंह के सामने कार्यकर्ताओं पर चिल्लाए, दोनों ओर से तू-तू मैं मैं
बातचीत के दौरान हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस बागी नेताओं को भाजपा छोड़ने के लिए प्रेशर बनाया जा रहा है. 2016 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सभी नेताओं का सम्मान नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य और यशपाल आर्य सभी वरिष्ठ नेता 2016 में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.
वहीं, शनिवार को शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा काऊ से कार्यकर्ताओं द्वारा हुई बदसलूकी को लेकर कांग्रेस बागी गुट नाराजगी देखी जा रही है. मामले में हरक सिंह रावत ने कहा विधायक उमेश शर्मा काऊ अकेले नहीं है. हम सब लोग उमेश शर्मा के साथ हैं, जो 2016 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें:'नाम' को लेकर आपस में भिड़े BJP कार्यकर्ता, कैबिनेट मंत्री के सामने हुई किरकिरी
हरक ने कहा 2016 में हम सब पार्टी में सम्मान की शर्त पर शामिल हुए थे, लेकिन अब पार्टी में हमारा सम्मान नहीं हो रहा है. अगर ऐसा ही पार्टी में चलता रहा तो इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा. कुछ लोगों की ओर से पार्टी छोड़ने का प्रेशर बनाया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे जो हम लोगों को बदनाम करने और पार्टी छोड़ने का प्रेशर बनाया जा रहा है, उनको इसका नतीजा जल्द पता चल जाएगा.
विधायक-कार्यकर्ताओं की जुबानी जंग: बता दें कि 4 सितंबर शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय माल देवता में विज्ञान संकाय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ कुछ कार्यकर्ताओं की गुटबाजी से इतने नाराज हुए कि वो सबके सामने ही कार्यकर्ताओं से ही भिड़ गए. इतना ही नहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भी जमकर विधायक को खरी-खोटी सुनाई. वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत विधायक के गुस्से के सामने बुत बने नजर आए.