उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP छोड़ने की चर्चाओं को हरक सिंह रावत ने बताया अफवाह, कांग्रेस ने भी बताई सच्चाई

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने की खबरों का खंडन किया है. हरक सिंह रावत ने वीडियो जारी किया है. वीडियो में हरक सिंह ने ऐसी खबरों को तथ्य हीन और असत्य बताया है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Dec 2, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 7:46 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के भाजपा छोड़ कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जा रही है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर लगातार बहस जारी है. हालांकि, इन तमाम खबरों के बीच हरक सिंह रावत ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इन खबरों का खंडन कर दिया है.

उत्तराखंड में हरक सिंह रावत के नाम को लेकर एक बार फिर राजनीति गर्म है. इस बार बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. इस खबर को सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से प्रसारित भी किया जा रहा है. यही नहीं, 48 घंटों में हरक सिंह के पार्टी छोड़ने की डेडलाइन भी दी जा रही है. हालांकि, इन सब खबरों के बीच अब हरक सिंह रावत ने चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को तथ्य हीन और असत्य बताया है.

BJP छोड़ने की चर्चाओं को हरक सिंह रावत ने बताया अफवाह

ये भी पढ़ेंः तेज हुई कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र की तैयारियां, राजस्थान-छत्तीसगढ़ से 35 टीमें करेंगी 70 सीटों का दौरा

मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर राजनीतिक रूप से नुकसान करने के लिए उनके खिलाफ ऐसी गलत खबरों को प्रचारित कर रहे हैं. हरक सिंह कहते हैं कि वह ऐसे लोगों और खबरों का खंडन और भर्त्सना करते हैं, जो लोग बिना सत्यता के ऐसी बातों को आगे बढ़ा रहे हैं.

उधर, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को लेकर चल रही खबरों को कांग्रेस भी असत्य बता रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जो खबरें और चर्चाएं सार्वजनिक हो रही है. वह फिलहाल सत्य नहीं दिखाई देती है. साफ तौर पर उनका इशारा हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की उन खबरों को लेकर था, जिस पर पिछले 24 घंटे से बवाल मचा हुआ है.

Last Updated : Dec 2, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details