देहरादून:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत(Former Chief Minister Harish Rawat) के खिलाफ एक बार फिर हरक सिंह रावत(Harak Singh Rawat)ने मोर्चा खोला है. इस बार हरक सिंह रावत ने हरीश रावत को कांग्रेस में गुटबाजी के लिए जिम्मेदार ठहराया है. यही नहीं पंजाब में भी हरीश रावत पर उन्होंने गुटबाजी बढ़ाने का आरोप लगाया है.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत(Harak Singh Rawat)ने हरीश रावत पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि हरीश रावत किसी भी दल और नेताओं में गुटबाजी कराने के लिए माहिर हैं. वह तात्कालिक फायदा पाने के लिए पार्टी का दूरगामी नुकसान कर देते हैं. हरक सिंह रावत ने कहा हरीश रावत जहां भी जाते हैं वहां पर गुटबाजी खुद ही बढ़ जाती है. उनकी आदतें इस गुटबाजी को हवा देने का काम करती हैं.
पढ़ें-बीजेपी हाईकमान के सामने 'पेशी'! रद्द हुई CM तीरथ की आज देहरादून वापसी
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा हरीश रावत की गुटबाजी का ही नतीजा था कि उन्हें कांग्रेस छोड़नी पड़ी. अब पंजाब में भी निश्चित रूप से वे दोनों ही दलों को आपसी गुटबाजी के लिए भड़का रहे होंगे. हरक सिंह रावत का यह बयान तब आया है जब उनके भाजपा से नाराज होने की बात कही जा रही है.