उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक ही दिन में 'बरगद' से 'गुटबाज' बने हरदा, कांग्रेस छोड़ने पर हरक ने लगाया ये इल्जाम - Harish Rawat attacked by Harak Singh Rawat

एक दिन पहले पूर्व सीएम हरीश रावत को बरगद का पेड़ बताने वाले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बार फिर से उन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा हरीश रावत की गुटबाजी के कारण ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ी थी.

cabinet-minister-harak-singh-rawat-has-accused-harish-rawat-of-groupism
हरक सिंह रावत ने बताई कांग्रेस छोड़ने की वजह

By

Published : Jul 2, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 6:22 PM IST

देहरादून:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत(Former Chief Minister Harish Rawat) के खिलाफ एक बार फिर हरक सिंह रावत(Harak Singh Rawat)ने मोर्चा खोला है. इस बार हरक सिंह रावत ने हरीश रावत को कांग्रेस में गुटबाजी के लिए जिम्मेदार ठहराया है. यही नहीं पंजाब में भी हरीश रावत पर उन्होंने गुटबाजी बढ़ाने का आरोप लगाया है.

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत(Harak Singh Rawat)ने हरीश रावत पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि हरीश रावत किसी भी दल और नेताओं में गुटबाजी कराने के लिए माहिर हैं. वह तात्कालिक फायदा पाने के लिए पार्टी का दूरगामी नुकसान कर देते हैं. हरक सिंह रावत ने कहा हरीश रावत जहां भी जाते हैं वहां पर गुटबाजी खुद ही बढ़ जाती है. उनकी आदतें इस गुटबाजी को हवा देने का काम करती हैं.

हरक सिंह रावत ने बताई कांग्रेस छोड़ने की वजह

पढ़ें-बीजेपी हाईकमान के सामने 'पेशी'! रद्द हुई CM तीरथ की आज देहरादून वापसी

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा हरीश रावत की गुटबाजी का ही नतीजा था कि उन्हें कांग्रेस छोड़नी पड़ी. अब पंजाब में भी निश्चित रूप से वे दोनों ही दलों को आपसी गुटबाजी के लिए भड़का रहे होंगे. हरक सिंह रावत का यह बयान तब आया है जब उनके भाजपा से नाराज होने की बात कही जा रही है.

पढ़ें-'आप' की सीएम तीरथ को सीधी चुनौती, गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल

हरक सिंह रावत ने कहा हरीश रावत एक सफल राजनेता नहीं बन पाए हैं. इसके पीछे उनका वह काम करने का तरीका है जिसके कारण राजनीतिक दलों में आपसी गुटबाजी बढ़ जाती है.

पढ़ें-हरीश रावत से नहीं मेरी कोई व्यक्तिगत लड़ाई- हरक सिंह रावत

बता दें इससे पहले एक कार्यक्रम में हरक सिंह रावत ने हरीश रावत को 'बरगद के पेड़' की संज्ञा दी थी. हरक सिंह रावत ने हरीश रावत से व्यक्तिगत लड़ाई की बात से भी तब इनकार था. तब हरक सिंह रावत ने कहा था कि राजनीति में कभी भी व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं रखनी चाहिए. इस बयान के अगले ही दिन एक बार फिर से हरक सिंह रावत हमलावर मोड में आ गये हैं.

Last Updated : Jul 2, 2021, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details