देहरादून:उत्तराखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत शामिल नहीं हुए. कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को नहीं हटाए जाने से हरक सिंह रावत नाराज हैं और देहरादून में होने के बावजूद भी उन्होंने पार्टी की इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया.
भाजपा कार्यसमिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हिस्सा नहीं लिया. हरक सिंह की नाराजगी शमशेर सिंह सत्याल को अध्यक्ष पद से नहीं हटाए जाने को लेकर है. बता दें कि 1 दिन पहले ही हरक सिंह रावत ने सत्याल को नहीं हटाए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उधर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली विभागीय समीक्षा में भी हरक सिंह रावत के शामिल नहीं होने की चर्चा है.
पढ़ें-आखिर फूटा हरक का गुस्सा, बोले- त्रिवेंद्र ने मुख्यमंत्री रहते पार्टी को किया बदनाम