देहरादून:ठंड की वजह से शीतकालीन सत्र गैरसैंण में नहीं होगा. दिसंबर में शुरू होने वाले सत्र की स्थिति स्पष्ट होने के बाद अब गैरसैंण में पूर्ण बजट सत्र की पैरवी शुरू हो गयी है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह ने ग्रीष्मकालीन सत्र को गैरसैंण में ही आहूत किये जाने का भरोसा दिलाया है.
गैरसैंण में विधानसभा सत्र कराने को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के बीच बयानबाजी जारी है. इसी बयानबाजी में सरकार का पक्ष रखते हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी मैदान में कूद गए हैं.
हरक सिंह ने सरकार का किया बचाव पढ़ें- सरकार को बुजुर्ग विधायकों की चिंता, ठंड की वजह से गैरसैंण में नहीं होगा विधानसभा सत्र
मंत्री हरक सिंह ने अनुपूरक बजट के बेहद छोटा होने के चलते इस बार सत्र को गैरसैंण में नहीं किए जाने की बात कही है. हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि ग्रीष्मकालीन में पूर्ण बजट गैरसैंण में ही कराया जाएगा. इसके लिए वह खुद मुख्यमंत्री से बात भी करेंगे.
मंत्री हरक सिंह ने कहा कि उनकी सरकार गैरसैंण में सत्र कराती रही है और उन्हें यकीन है कि पूर्ण बजट सत्र पर गैरसैंण में ही सरकार चिंतन करेगी. बता दें कि सरकार की तरफ से साल का एक सत्र गैरसैंण में किए जाने की बात कही जाती रही है, लेकिन इस साल एक भी सत्र गैरसैंण में नहीं होने के चलते सरकार पर सवाल उठ रहे हैं.