उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में पर्यटकों को नहीं होगी परेशानी, गणेश जोशी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश - मसूरी में फ्री पार्किंग

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में पर्यटकों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने मसूरी के दो पार्किंग को पर्यटकों के लिए निशुल्क खोलने को कहा.

Ganesh Joshi took meeting
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बैठक

By

Published : Apr 23, 2022, 5:11 PM IST

मसूरीःमहानगरों में पारा चढ़ते ही लोग पहाड़ों की ओर रुख करने लगे हैं. ऐसे में देश-विदेश से हजारों पर्यटक पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंच रहे हैं. भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से होटल फुल चल रहे हैं. साथ ही लंबा जाम भी लग रहा है. लिहाजा, पर्यटन सीजन में सैलानियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसे देखते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने कैंप कार्यालय में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.

मसूरी विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि पर्यटक सीजन के चलते मसूरी में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. होटल फुल चल रहे हैं. कई बार पर्यटकों को अपनी गाड़ियों में ही सोना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा समस्या पर्यटकों के वाहनों की पार्किंग की आ रही है. इन्हीं समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए आज प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर उचित समाधान के लिए निर्देशित किया गया है.

ये भी पढ़ेंःमसूरी में सैलानियों को जाम के झाम से मिलेगी निजात, बनाई जाएगी 3 किलोमीटर लंबी सुरंग

उन्होंने कहा कि किंक्रेग और टाउनहॉल में बनी पार्किंग का संचालन जब तक किसी संस्था को आवंटित नहीं किया जाता, तब तक दोनों पार्किंग को पर्यटकों के लिए निशुल्क खोल दिया जाए. एसपी ट्रैफिक ने सुझाव दिया कि लाइब्रेरी चौक पर लगे बैरियर को पीछे करने से भी समस्या का थोड़ा समाधान किया जा सकता है. साथ ही कहा कि डीएम को निर्देशित किया गया है कि स्थल पर जाकर इस संबंध में व्यावहारिक समाधान निकालें.

वहीं, मंत्री जोशी ने व्यापारियों से अपने प्राइवेट वाहन, माल ढुलाई वाहनों और पानी के टैंकरों को अल सुबह या देर रात बुलवाने को कहा. जिससे जाम की समस्या पैदा न हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जीरो प्वाइंट पर नई पार्किंग भी बनाई जा रही है. बैठक में जिलाधिकारी आर राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी मसूरी नरेश दुर्गापाल, पुलिस अधीक्षक यातायात अशोक कुंडे, ईओ मसूरी यूडी तिवारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details