उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विजय दिवस को लेकर तैयारियां तेज, विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को किया निर्देशित - Vijay Diwas in Dehradun

उत्तराखंड में विजय दिवस (Uttarakhand Vijay Diwas) को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिसमे शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व आश्रितों को सम्मानित भी किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 4, 2022, 7:33 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विजय दिवस (Uttarakhand Vijay Diwas) को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. हर साल विजय दिवस का मुख्य कार्यक्रम देहरादून के गांधी पार्क (Dehradun Gandhi Park) स्थित शहीद स्मारक पर किया जाता है. लिहाजा इस साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. कार्यक्रम 16 दिसम्बर को देहरादून स्थित गांधी पार्क में आयोजित होगा.

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Soldier Welfare Minister Ganesh Joshi) ने न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले विजय दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों और उसकी रूपरेखा को लेकर बैठक की. बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों से कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी ली. गौरतलब है कि 16 दिसम्बर को देहरादून स्थित गांधी पार्क में विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें-यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट बनने में लगेगा अभी कुछ और समय, कमेटी का 6 महीने बढ़ाया गया कार्यकाल

जिसमे शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व आश्रितों को सम्मानित भी किया जाएगा. मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विजय दिवस के कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग से आयोजित हो, इसके लिए कार्यक्रम से संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जाएं, उन्होंने कहा 1971 के युद्ध में शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व आश्रितों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित करने के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details