देहरादून: मसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली पर तंज कसते हुए कहा हारने के बाद बहुत प्रत्याशी रोते हुए दिखे हैं, लेकिन यह पहली प्रत्याशी हैं, जो चुनाव से पहले रो-रोकर वोट मांग रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया की पिछले चुनाव में एक मंदिर में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने वोट बैंक के लिए कसम परेड करवाई थी, लेकिन उसके बाद वह 12 हजार से अधिक मतों से हार गई थी.
मसूरी विधानसभा से गणेश जोशी के पक्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नया गांव में एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन खराब मौसम के चलते सीएम नहीं पहुंच पाए. वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए गणेश जोशी ने कहा आज मसूरी विधानसभा में भाजपा सरकार ने जो विकास की नई रूपरेखा लिखी है, उसका ही असर है कि आज जनता भाजपा पर भरोसा कर रही है. जिस प्रकार से पूर्व में जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया. दोबारा भाजपा की सरकार बन रही है.