मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) को मसूरी उप जिला चिकित्सालय में कुछ खामियां देखने को मिलीं. जिसके देखकर मंत्री का पारा हाई हो गया था. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डॉक्टरों का अटेंडेंस और ओपीडी का रजिस्टर भी चेक किया.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सीएमएस यतेंद्र सिंह से अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की जानकारी ली, जिसमें सीएमएस डाक्टर यतेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में 29 डॉक्टरों की पोस्ट है, जिसमें से 27 डॉक्टर उप जिला चिकित्सालय में नियुक्त हैं. इसमें से 7 डॉक्टर पीएचडी के लिए गए हुए हैं. इसके अलावा चार डाक्टर सीएल लीव पर है. वहीं तीन डॉक्टरों को देहरादून में अटैच किया गया है. वहीं पिछले 2 सालों से एएनएम के रिटायर होने के बाद अन्य की नियुक्ति नहीं हुई है जिससे टीकाकरण में भारी दिक्कत हो रही है.
पढ़ें-अब हर महीने बिजली का बिल देने के लिए हो जाइए तैयार, नए साल से यूपीसीएल लागू करने जा रहा नई व्यवस्था
उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भारी कमी है. जिस कारण अस्पताल को संचालित करने में भारी दिक्कत पेश आ रही है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वास्थ सचिव डॉक्टर राजेश कुमार और सीएमओ देहरादून को फोन कर मसूरी के अस्पताल से देहरादून में अटैच डॉक्टरों का तत्काल अटैचमेंट खत्म कर मसूरी में नियुक्त करने के निर्देश दिए. पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द करने के निर्देश दिए गए.