देहरादून: मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शासन स्तर पर फेरबदल करना शुरू कर दिया था. सबसे पहले सूबे के मुख्य सचिव को हटाया गया. इसके बाद से ही शासन और प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर का दौर शुरू हो गया. सोमवार शाम को भी शासन स्तर पर 24 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है. शासन स्तर पर हुए इतने बड़े फेरबदल को लेकर जब कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो अधिकारी एक विभाग में लंबे समय से जमे बैठे हुए थे और विभाग को अपनी जागीर समझते थे, उन्हें हटना पड़ा है.
मंत्री जोशी ने कहा कि आगामी साल 2022 विधानसभा चुनाव में बेहद कम समय बचा है. सरकार को चार महीने के अंदर अपना कामों को परिणाम देना है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है. लिहाजा जिस मकसद से अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, भविष्य में उसका परिणाम देखने को मिलेगा.
पढ़ें-CM धामी ने युवा अधिकारी के हाथों में सौंपा देहरादून, जानें कौन हैं IAS आर राजेश कुमार