इंदिरा-राजीव गांधी की हत्या शहादत नहीं हादसा. देहरादून: पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्याओं को लेकर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जो विवादित बयान दिया है, उसके बाद वो कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. देहरादून में कांग्रेसियों ने सड़कों पर उतरकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, गणेश जोशी अभी भी अपने बयान पर अड़े हुए हैं. उन्होंने साफ शब्दों ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी हत्या को शहादत नहीं कहा जा सकता है, बल्कि वो एक दुर्घटना ही थी. शहादत तो चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, वीर अब्दुल हमीद और शहीद मेजर दुर्गामल जैसे वीरों ने दी थी.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के साथ जो हुआ वो एक दुर्घटना थी, ये अलग बात है कि वो इस देश के बड़े नेता और प्रधानमंत्री थे, लेकिन उनकी हत्याओं को दुर्घटना ही कहा जाएगा. क्योंकि इंदिरा गांधी को उनके अंगरक्षक ने ही गोली मार दी थी. जबकि राजीव गांधी को लिट्टे को लोगों ने मारा. इसीलिए उसे दुर्घटना ही कहा जाएगा. इसीलिए वो आज भी अपने बयान पर कायम हैं. क्योंकि शहादत और दुर्घटना में अंतर होता है.
पढ़ें-Ganesh Joshi Controversial Statement: गणेश जोशी के बयान पर घमासान, हरदा बोले- सत्ता मद उतारना है जरूरी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ कांग्रेस जो प्रदर्शन कर रही है, उस पर मंत्री जोशी ने कहा कि कांग्रेस की तो नौकरी ही गांधी परिवार की वजह से चलती हैं. मंत्री जोशी ने राहुल गांधी को सलाह दी है कि उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए. वहीं उन्होंने कि राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक पर जो झंडा फहराया है, उसका श्रेय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां पर धारा 370 खत्म कर ऐसे माहौल तैयार किया है. मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब राहुल गांधी ने लाल चौक पर झंडा क्यों नहीं फराह दिया.
कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन: एक तरफ जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने बयान पर कायम है तो वहीं, दूसरी कांग्रेस ने मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. देहरादून कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर गोगी ने कहा कि गणेश जोशी का बयान अमर्यादित है. उनका बयान उनकी संकुचित मानसिकता को दर्शाता है. इस तरह के अनर्गल बयान देने की भाजपा के नेताओं को आदत पड़ गई है.
पढ़ें-Ganesh Joshi Controversial Statement: 'इंदिरा-राजीव गांधी की हत्या शहादत नहीं हादसा', मंत्री गणेश जोशी के विवादित बोल
उन्होंने ने आरोप लगाया कि भाजपा सनातन धर्म को बदनाम करने के साथ ही शहीदों का अपमान कर रही है. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत पर गणेश जोशी के इस तरह के बयानों को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करने वाली है. कांग्रेस सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराएगी. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से हटा देना चाहिए.