मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को मसूरी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया. इस दौरान लोगों ने बड़ी संख्या में स्वास्थ्य जांच कराई. वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि अंकिता के हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पीएम मोदी के जन्म दिन को बीजेपी सेवा पखवाड़े के रूप में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक देशभर में मना रही है. इस दौरान आमजन की सेवा से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत मसूरी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आठ साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ऊंचाई पर पहुंचाया हैं. आज विश्व की 5वीं सबसे बड़ी इकोनमी अगर कोई है तो वह भारत है. इसके अलावा विश्व की चौथी सबसे बड़ी सैन्य ताकत भारत है. मेक इन इंडिया के माध्यम से देश को मजबूत किया जा रहा है.
पढ़ें-अंकिता के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे CM धामी, बोले- आरोपी को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा