उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा- जरूर पड़ी तो अंकिता हत्याकांड की होगी सीबीआई - अंकिता हत्यकांड

बीजेपी पूरे देश में पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है. इसी के तहत मसूरी नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अंकिता हत्यकांड और भर्ती घोटाले से जुड़े कई सवालों के जवाब भी दिए.

Cabinet minister Ganesh Joshi
Cabinet minister Ganesh Joshi

By

Published : Sep 30, 2022, 4:39 PM IST

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को मसूरी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया. इस दौरान लोगों ने बड़ी संख्या में स्वास्थ्य जांच कराई. वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि अंकिता के हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पीएम मोदी के जन्म दिन को बीजेपी सेवा पखवाड़े के रूप में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक देशभर में मना रही है. इस दौरान आमजन की सेवा से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत मसूरी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आठ साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ऊंचाई पर पहुंचाया हैं. आज विश्व की 5वीं सबसे बड़ी इकोनमी अगर कोई है तो वह भारत है. इसके अलावा विश्व की चौथी सबसे बड़ी सैन्य ताकत भारत है. मेक इन इंडिया के माध्यम से देश को मजबूत किया जा रहा है.
पढ़ें-अंकिता के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे CM धामी, बोले- आरोपी को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा

मंत्री जोशी ने कहा कि आज किसानों, महिलाओं और युवाओं को मजबूत किया जा रहा है. समाज के हर वर्ग की चिंता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है. प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ने संकल्प लिया है कि जब राज्य 25 वर्ष का होगा तो उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्य में शामिल होगा. इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

मंत्री जोशी ने कहा कि भर्ती घोटाले मामले में सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 45 लोगों को जेल भेजने का काम किया है. वहीं, अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले की जांच भी एसआईटी कर रही है, जिसकी जिम्मेदारी डीआईजी रैंक के अधिकारी को दी गई है.

वहीं, अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उनके परिवार के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी के पदों से हटा दिया गया है. पटवारी सस्पेंड किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार अंकिता भंडारी के परिवार के साथ खड़ी है और अगर सरकार का लगेगा कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाये तो सरकार वह भी करायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details