उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में मंत्री गणेश जोशी ने की महा जनसंपर्क अभियान की समीक्षा, कहा- PM मोदी ने देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाया

Minister Ganesh Joshi reached Mussoorie मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पीएम मोदी के 9 वर्ष पूरे होने पर चले महा जनसंपर्क अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की. इसी बीच उन्होंने मसूरी मंडल द्वारा महा जनसंपर्क अभियान में किए गए कार्यों की सराहना भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 26, 2023, 2:16 PM IST

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी पहुंचे

मसूरी:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी पहुंचे. इसी बीच उन्होंने महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भाजपा मसूरी मंडल के पाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 09 वर्ष पूर्ण होने पर चले महा जनसंपर्क अभियान की समीक्षा की. साथ ही वह लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुए. गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 09 सालों में देश के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. पिछले 09 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी की वजह से वैश्विक स्तर पर भारत को एक नई पहचान मिली है. उनको विदेशों में जो सम्मान मिल रहा है, वह हर भारतवासी का सम्मान है. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिनका लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:लक्सर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, बाढ़ प्रभावितों क्षेत्रों का किया दौरा, किसानों को दिया मदद का भरोसा

इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह भी किया. इस अवसर पर मंत्री ने आगामी 28 अगस्त को मसूरी टाउन हॉल में आयोजित होने वाले रक्षाबंधन कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर भी चर्चा की. साथ ही क्षेत्र वासियों की समस्याओं को भी सुना. गणेश जोशी ने कहा कि देश का संपूर्ण विपक्ष एक होकर विजय यात्रा को रोकने का काम करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन देश की जनता जानती है कि 9 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को किन ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. बीजेपी 2024 में 350 से अधिक सीटें जीतकर देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.
ये भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, पीड़ितों को बांटे राहत चेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details