मसूरी:एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब के वार्षिक कार्यक्रम में क्लब की वार्षिक स्मारिका 2021 का लोकापर्ण प्रदेश के कबीना मंत्री, गणेश जोशी ने किया. इस दौरान पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गोनियाल भी मौजूद रहे.
नगर पालिका सभागार में आयोजित स्मारिका लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गणेश जोशी व विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा पत्रकारों की समाज के प्रति बड़ी जिम्मेदारी है. जिसका निर्वहन जनहित में किया जाना चाहिए. उन्होंने स्मारिका लोकार्पण पर एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है, वह अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभा रहा है.