देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ उत्तराखंड के निर्माणाधीनसैन्यधाम का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने निर्माण कर रही एजेंसी के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर जानकारी ली. एजेंसी ने मंत्री गणेश जोशी को बताया कि सैन्यधाम का 50 फीसदी से ज्यादा निर्माण कार्य पूराहो गया है. इसके अलावा मंत्री ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और कार्य की गति तेज करने के निर्देश दिए हैं.
जनरल विपिन रावत के नाम से बनाया जा रहा मुख्य द्वार:बता दें किसैन्यधाम का बजट 58 करोड़ से बढ़ाकर अब 98 करोड़ कर दिया गया है. भारतीय सेना में पूजे जाने वाले दो सैनिकों, बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह के मंदिर भी सैन्यधाम में बनाये जा रहे हैं. सैन्यधाम के मुख्य द्वार को देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के नाम से बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:'मसूरी पालिका में बनाइये बीजेपी का अध्यक्ष और बोर्ड, बढ़ जाएगी विकास की गति'
पूरे प्रदेश से शहीदों के आंगन की लगाई गई मिट्टी:जोशी ने कहा कि पीएम मोदी की परिकल्पना के अनुरूप उत्तराखंड में सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है. उत्तराखंड की धामी सरकार के साथ ही मेरा भी ड्रीम प्रोजेक्ट भी है. लिहाज सीएम पुष्कर सिंह धामी भी सैन्यधाम के निर्माण को लेकर बेहद गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि अगले महीने सेअमर ज्योति जवान का काम शुरू होने जा रहा और उसमें पूरे प्रदेश से शहीदों के आंगन की मिट्टी लाई गई है. इस मिट्टी को अमर जवान ज्योति की जगह में डाला जाएगा. मंत्री जोशी ने आश्वासन दिया कि उत्तराखंड के पांचवें धाम सैन्यधाम का निर्माण पूरा होने के बाद जैसे उत्तराखंड के चारों धामों के दर्शन के लिए देश-विदेश से लोग यहां आते हैं, उसी तरह से सैन्यधाम को देखने के लिए भी लोग यहां आएंगे.
ये भी पढ़ें:मधुमक्खी पालक बने कृषि मंत्री गणेश जोशी, अपने सरकारी आवास पर खुद निकाला शहद