मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में रक्षाबंधन कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया. टाउन हॉल में आयोजित रक्षाबंधन समारोह का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और मुख्य अतिथि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. जिससे सभी के मन को मोह लिया.
इस मौके पर सांसद रेखा वर्मा ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के कलाई पर राखी बांधी. उसके बाद सैकड़ों महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के कलाई में राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी बहनों को राखी के बदले उनको रक्षा का वचन और उपहार दिया. सभा को संबोधित करते हुए गणेश जोशी ने भावुक नजर आए.